आज संसदीय सचिव शंकुतला साहू गरियाबंद जिले के दौरे पर
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रेसवार्ता कर जानकारी देंगी
गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग के संसदीय सचिव शंकुतला साहू आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे।
शकुंतला साहू दोपहर 12 बजे निज निवास ग्राम रसौटा पलारी से गरियाबंद के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर 02.30 बजे गरियाबंद पहुंचेंगे। अपरान्ह 03 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से देंगे।
संसदीय सचिव प्रेस काॅन्फ्रेंस के पूर्व जिला कार्यालय में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात शाम 4.35 बजे वे अपने गृह ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे।