स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवभोग क्षेत्र में कोविड-19 के प्रति किया गया जागरूक धान उपार्जन केन्द्रों में लोगों को दी गई समझाईश

गरियाबंद :- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस की बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है तथा भारत सरकार द्वारा कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने शासन के निर्देशानुसार हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गत दिवस जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड देवभोग का निरीक्षण किया गया।

जहां स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जा रही समस्त प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान विकासखण्ड देवभोग में कोविड-19 की जांच, धनात्मक मरीजों की जानकारी होम आईसोलेशन, कोरोना के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्य आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा लक्ष्य अनुरुप कोविड जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए जानकारी भी दी गई।

इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा देवभोग, झाखरपारा एवं धौराकोट धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा धान उपार्जन केन्द्रों में सैम्पलिंग टीम का निरीक्षण करते हुए लोगों को कोविड जांच के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें कोविड की गंभीरता के संबंध में अवगत कराया गया।

जिला स्तरीय दल में मुख्य रूप से डॉ. नेमेश साहू, जिला नोडल अधिकारी होम आईसोलेशन कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ. रीना लक्ष़्मी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ. शंकर पटेल, एपिडेमियोलॉजिस्ट, डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी, आरएमएनसीएचए सलाहकार आदि सम्मिलित थे।