वर्चुअल मैराथन: नन्ने-मुन्ने बच्चों, श्रवण बाधित सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने लगाई दौड़

महासमुंद :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के दो साल पूरे होने पर महासमुंद ज़िले में आज सुबह 6 बजे से 11 बजे तक वर्चुअल मैराथन में ज़िला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों से लेकर जनप्रतिनिधि. गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी, के साथ नन्ने-मुन्ने बच्चों, बागबाहरा और पिथौरा की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिका


ईश्वरी निषाद- संभर, बागबाहरा, श्रृति प्रधान – बोईरडीही, पिथौरा आदि ने हिस्सा लिया और दौड़ लगाई । पूरे प्रदेश में पहली बार आयोजित हुई इस अनोखी वर्चुअल मैराथन को लेकर ज़िले में लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख है।

महासमुंद ज़िले में दौड़ की शुरुआत ( सुबह 6 बजे से) लेकर 10 बजे तक लगभग 1000 से हज़ार से ज्यादा लोग अपनी फोटो वेबसाइट में अपलोड कर चुके हैं। बाकी लोग भी बहुत तेज़ी से अपनी फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे है।ज़िले में 2208 लोगों ने वर्चुअल मैराथन के लिए आन लाइन पंजीयन किया था।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल,पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक,एसडीएम सुनील चंद्रवंशी वर्चुअल मैराथन में दौड़ लगाई।

वही जनप्रतिनिधि सहित ज़िला अफसर भी इस खास आयोजन में शामिल हुए।

आपको बता दें कि इस तरह का वर्चुअल मैराथन पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है। इससे पहले कई बार छत्तीसगढ़ में राज्य और ज़िला स्तर पर मैराथन आयोजित की जाती रही है। जिसमें राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय धावक शिरकत करते थे।

लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते गुए वर्चुअल मैराथन छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश में करीब 70 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने आनलाईन पंजीयन कराया है।