छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना से प्रशासनिक अधिकारी की मौत, जिला प्रशासन में हड़कंप
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है, जिला कोरबा के जनपद पंचायत पाली से एक बड़ी दुखद खबर है कि इस जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम0आर0 कैवर्त की कोरोना से मौत हो गई है।
4 दिन पहले सीईओ कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कर उपचार किया जा रहा था।
कल (गुरुवार) की देर रात को सीईओ को आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम0आर0 कैवर्त की मौत की खबर के आने के बाद प्रशासनिक अमला में हड़कंप एवम स्तबध है।