23 कट्टा धान को खराब बता मांगे 500 रुपये, किसान को आया अटैक, खरीदी केन्द्र में ही मौत
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के बीच किसानों को परेशान किया जा रहा है
बिना पैसा लिए किसानों के धान की तौलाई और खरीदी नहीं हो रही है
घुमका (जिला- राजनांदगांव) खरीदी केन्द्र में मंगलवार को धान बेचने पहुंचे गिधवा निवासी किसान करण पिता टिभन साहू 55 वर्ष के 23 कट्टा धान को खराब बताकर तौलने से इनकार किया गया तो किसान को हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही किसान ने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद खरीदी केन्द्र में हड़कंप मच गया।
इस मामले में खादय मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी ले रहा हूं और कलेक्टर से पूरी जांच के बाद कार्रवाई करने कहा है।
परिजनों का आरोप है कि पैसे लेने के चक्कर में धान को खराब बताया गया। वहीं तौलाई करने के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों ने 500 रुपए की मांग की। परिजनों ने घुमका थाना में शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के पुत्र दीपक साहू ने बताया कि टोकन के आधार पर सुबह 10 बजे खरीदी केन्द्र पहुंचे। 21 कट्टा मासूरी और 23 कट्टा 1 हजार 10 किस्म का धान लेकर बेचने पहुंचे थे।
जांच होने पर दोनों किस्म के धान को ठीक बताया गया। 21 कट्टा मासूरी धान की तौलाई हो गई पर कुछ देर बाद ख्ररीदी केन्द्र से ही एक कर्मचारी आया और 1 हजार 10 किस्म के धान की क्वालिटी को खराब बताकर तौलाई करने से मना करवा दिया। जबकि दूसरे कर्मचारियों ने जांच के दौरान ठीक बताया था।