लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार का दौरा कार्यक्रम

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज 9 दिसम्बर बुधवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज रायपुर स्थित अपने निवास सतनाम सदन से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे दुर्ग जिले के जामुल पहुचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में नवीन शेड का लोकार्पण और नहर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

इसके बाद मंत्री गुरु रुद्रकुमार अपरान्ह 3 बजे मलपुरीकला में सी.सी. रोड़ और समुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम के पश्चात् लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री शाम 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।