देशभर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है
देशभर में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस 1949 से हर वर्ष सात दिसम्बर को सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। लोग वेबसाइट ksb.gov.in. पर योगदान कर सकते हैं। यह योगदान आयकर की धारा, 1961 80जी के अंतर्गत कर मुक्त है।
भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लोगों से शहीद जवानों, दिव्यांग सैनिकों और उनके परिजनों की सहायता के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में योगदान देने का आह्वान किया है। एक ट्वीट में श्री नायडू ने कहा कि हमारे जवान देश के रक्षक हैं और उन्होंने नागरिकों की रक्षा के लिए बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें बहादुर जवानों के शौर्य और देशभक्ति के लिए उन्हें नमन करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा है कि यह दिन सशस्त्र बलों और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त करने का विशेष अवसर है। उन्होंने कहा कि देश को उनकी बहादुरी और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे जवानों और उनके परिवार को मदद मिलेगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस अवसर पर सशस्त्र जवानों और शहीदों के परिवार के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील की है।