नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभ

छत्तीसगढ़ पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पदभार ग्रहण करने के पश्चात पंचायतीराज व्यवस्था के सफल संचालन हेतु आधारभूत प्रशिक्षण का शुभारंभ 7 दिसम्बर को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्राकांत वर्मा उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पंचायतीराज व्यवस्था की प्रथम इकाई ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री द्वारा समस्त निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के उन्नयन पर विशेष जोर दिया गया। धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की व्यवस्था की जानकारी ली गई।
मुख्यमंत्री बघेल ने फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोपरा की सरपंच डाली साहू से चर्चा किये, जिसमें सरपंच द्वारा राज्य सरकार की योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कोपरा सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के सड़कों के उन्नयन हेतु मांग किये जाने पर सुगम सड़क योजना से लाभान्वित करने के संबंध में आश्वस्त किया गया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के अन्य ग्राम पंचायत सरपंचों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। उनसे ग्राम पंचायतों की जानकारी लिये तथा हरसंभव विकास का आश्वासन दिये।
नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के उद्घाटन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू,चंन्द्रशेखर साहू, मधुबाला रात्रे, लोकेश्वरी नेताम, केसरीबाई धु्रव एवं  फिरतुराम कंवर उपस्थित रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मोबाईल लिंक के माध्यम से, जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव एवं शकुंतला नायक जनपद पंचायत देवभोग में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, जिले के समस्त जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य जनपद पंचायत में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत झरगाॅव एवं अमलीपदर, विकासखंड छुरा से ग्राम पंचायत रसेला एवं अतरमरा, विकासखंड फिंगेश्वर से ग्राम पंचायत रोहिना एवं कोपरा, विकासखंड गरियाबंद से ग्राम पंचायत फुलकर्रा एवं बहेराबुड़ा मोबाईल लिंक के माध्यम से जुड़े रहे। सी.ई.ओ वर्मा ने बताया कि आगामी तीन दिवस 08 से 10 दिसंबर 2020 तक समस्त जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण जिला पंचायत में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा आयोजित कराया जायेगा, जिसमें समस्त जिला पंचायत सदस्यों को पंचायत के कामकाज संचालन की आधारभूत जानकारी एवं छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के बारे में जानकारी दी जावेगी।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण 14 से 16 दिसंबर तक तथा ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण 20 से 25 के बैच में 21 दिसंबर 2020 से 23 जनवरी 2021 तक आयोजित की जावेगी।