जिले के युवाओं को पी.एस.सी प्रारंभिक परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन
गरियाबंद जिले के प्रतिभाशाली और प्रशासनिक अधिकारी बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए जिला प्रशासन रत्नगर्भा अकादमी फाॅर काॅम्पिटिटिव एग्जाम ‘‘रेस’’ से अपने सपने साकार कर सकेंगे।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में 60 दिवसीय क्रेश कोर्स का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ पी.एस.सी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित इस 60 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण में अब तक 208 प्रतिभागियों का पंजीयन हो चुका है। प्रशिक्षणार्थियों को 75-75 के तीन बेच में विषय-विशेषज्ञों द्वारा आफलाईन एवं आनलाईन प्रशिक्षण दी जा रही है।
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि गरियाबंद जिले की पहचान रत्नगर्भा से है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण का नाम रत्नगर्भा अकादमी फाॅर काॅम्पिटिटिव एग्जाम ‘‘रेस’’ दिया गया है।
जिले के युवाओं में लगन और प्रतिभा को देखते हुए रत्नगर्भा में छुपी प्रतिभा को अवसर प्रदान करने जिला प्रशासन का यह एक पहल है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जीवन में सोंच का महत्व है,आप जो सोंचेंगे उसको हासिल करने कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। आप कहां रहते हैं यह माईने नहीं रखता, इस 60 दिवसीय क्रेश कोर्स के सुनहरा अवसर का आप फायदा उठा सकते है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के लिए कोई कार्य असंभव नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे के आधार पर मुख्य परीक्षा तैयारी हेतु प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक पहल किया जायेगा।
कलेक्टर क्षीरसागर ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं के द्वारा की गई तैयारी से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराते हुए उन्होंने आशा व्यक्त किया कि प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण का लाभ अवश्य मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रशिक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकांश चयन शहरों से कोचिंग प्राप्त का होता है। प्रशिक्षण व उचित मार्गदर्शन के आभाव में गांव देहात के प्रतिभागी सफलता से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से एक सकारात्मक माहौल बनता है और माहौल बनाने समर्पण भावना की अवश्यकता होती है। जिला प्रशासन इस प्रशिक्षण के माध्यम से आप में छुपी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक सुनहरा अवसर देने जा रहा है।
इस 60 दिन में आप जितना बेस्ट कर सकते हैं, यह करें। पुलिस अधीक्षक पटेल ने कहा कि व्यक्ति की सफलता का दुरगामी प्रभाव पड़ता है। आपकी सफलता से प्रभावित होकर दुसरे व्यक्ति के मन भी ललक पैदा होती है।
उन्होंने अपनी स्वयं की सफलता की राज से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। साथ ही प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो कि 60 दिवसीय क्रेस कोर्स 07 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 6 फरवरी तक चलेगा। कोर्स अंतर्गत प्रत्येक रविवार को टेस्ट आयोजित होगा। इसके अलावा 01, 03 और 06 फरवरी को मेगा टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। साथ ही रिविजन और अभ्यास के लिए भी समय निर्धारत किया गया है। प्रत्येक सप्ताह इन अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन दिया जायेगा।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत छुरा की सी.ई.ओ डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सी.एल तारक, महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावला, जनपद पंचायत गरियाबंद की सीईओ डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल, विषय-विशेषज्ञ प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।