लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार का दौरा कार्यक्रम

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज 6 दिसम्बर रविवार को महासमुंद जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गुरू रूद्रकुमार 6 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अपने निवास ‘सतनाम सदन‘ से प्रस्थान कर 10.25 बजे मंदिरहसौद पहुंचेंगे और वे 10.30 बजे मंदिरहसौद से सराईपाली तक निकलने वाली सतनाम संदेश यात्रा में शामिल होंगे।

इसके उपरांत मंत्री गुरु रुद्रकुमार सतनाम संदेश यात्रा के साथ शाम 6 बजे महासमुंद जिले के सराईपाली पहुचेंगे। वे वहां से शाम 7 बजे प्रस्थान कर रात 9.30 बजे रायपुर वापस आएंगे।