आज मुख्यमंत्री बघेल सिर्री (बालोद) में आयोजित 75वां वार्षिक राज अधिवेशन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 6 दिसम्बर को बालोद जिले के सिर्री में आयोजित 75वां वार्षिक राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आज दोपहर एक बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.30 बजे बालोद जिले के गुण्डरदेही तहसील के अंतर्गत ग्राम सिर्री (गाड़ाडीह) पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल ग्राम सिर्री के स्मृति सभा स्थल में आयोजित 75वां वार्षिक राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात् शाम 4 बजे रायपुर लौटेंगे।