केंद्र सरकार ने किसान नेताओं को आज नई दिल्ली में बातचीत के लिए आमंत्रित किया

नई दिल्ली :- सरकार ने किसानों को उच्‍चस्‍तरीय मंत्रियों की समिति के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। कृषि सहकारिता और किसान कल्‍याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने किसानों को लिखे एक पत्र में आज तीसरे पहर तीन बजे नई दिल्‍ली में निर्धारित बैठक में बातचीत के लिए बुलाया है।

कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा है कि पहले दौर की बातचीत में जिन किसान नेताओं ने हिस्‍सा लिया था उन्‍हें वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है।

किसानों को बातचीत का निमंत्रण गतिरोध समाप्‍त करने के बारे में भाजपा नेताओं और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच सलाह-मशविरा किए जाने के बाद किया गया है। किसान संगठन नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे हैं।

कृषि मंत्री अमित शाह ने विरोध कर रहे किसानों से अपील की है कि वे दिल्‍ली के बुराडी क्षेत्र में निरंकारी समागम स्‍थल पर चले जाएं जो प्रदर्शनों के लिए निर्धारित स्‍थल है।