प्रधानमंत्री आज शाम वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक बैठक और प्रदर्शनी का उद्धाटन करेंगे
नई दिल्ली:- तीसरी वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश बैठक और एक्सपो (री इन्वेस्ट 2020) प्रदर्शनी आज आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
दो दिन तक चलने वाली इस वर्चुअल प्रदर्शनी में विश्व की कई बड़ी कम्पनियां नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेंगी। विश्व के 70 देशों के ऊर्जा मंत्री और 200 अन्य विशेषज्ञ इस प्रदर्शनी के दौरान चर्चा में भाग लेंगे।
नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश से संबंधित तीसरी री-इन्वेस्ट-2020 प्रदर्शनी के बारे में आकाशवाणी से विशेष बातचीत में विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह ने कहा है कि पिछले 6 वर्षों के दौरान देश में इस क्षेत्र में 64 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ है।
सिंह ने कहा है कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश का प्रदर्शन सराहनीय रहा है और इस क्षेत्र में काम करने वाली दुनिया की बड़ी कम्पनियां भारत में निवेश की इच्छुक हैं।