पूरक परीक्षा के लिए गोपनीय दस्तावेज का वितरण शुरू स्टेट हाई स्कू में संस्था प्रमुखों को उपस्थित होने के निर्देश
कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया जाएगा सामग्री का वितरण
राजनांदगांव :- माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा 2019-20 दिनांक 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक आयोजित की जाएगी।
जिसके लिए गोपनीय सामग्री वितरण केन्द्र महंत राजा बलरामदास शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला (स्टेट हाई स्कूल) राजनांदगांव में प्रश्र पत्र, परीक्षा संचालन चैक, उत्तर पुस्तिकाएं, प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक बीजक एवं परीक्षा संचालन संबंधित सभी दस्तावेज वितरण शासकीय एवं अशासकीय पूरक परीक्षा केन्द्रों के लिए की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी एनपी धु्रव की उपस्थिति मेें आज 23 नवम्बर 2020 को कर्मचारियों द्वारा गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा निर्धारित 166 मुख्य परीक्षा केन्द्र में से 102 परीक्षा केन्द्र तथा 262 पोषक शालाओं व आश्रित शालाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया। कल चार संस्थाओं के संस्था प्रमुख ने प्रतिनिधि भेजे थे, जिन्हें कारण बताओ सूचना दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 24 नवम्बर 2020 को 64 परीक्षा केन्द्र एवं 170 पोषक शालाओं व आश्रित शालाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख को सुबह 10 बजे नोडल वितरण केन्द्र स्टेट हाई स्कूल प्रांगण में मजबूत पेटी जिसमें दो ताले, थैली, चपड़ा माचिस संस्था की सील के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।
सभी पूरक परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को विशेष बातों का ध्यान रखने कहा गया है। जिसके अंतर्गत केन्द्राध्यक्षों को कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंश एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने कहा गया है। पोषण शालायें बाक्स एवं पेटी लेके नहीं आयेंगे। वे अपने प्रश्र पत्रों को पूर्ण निर्धारित मुख्य परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष को वितरण केन्द्र राजनांदगांव से प्राप्त कर वहीं पर तत्काल सौंप देगें।
सभी पोषण शालाओं के संस्था प्रमुख को अनिवार्यत: राजनांदगांव आना अनिवार्य है। वे परीक्षा संचालन की अन्य गोपनीय सामग्री चैक एवं उत्तर पुस्तिकाएं तथा निर्देश आदि प्राप्त करेंंगे। बोर्ड द्वारा शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पूरक परीक्षा संचालन के लिए बीजक तथा प्रवेश पत्र जारी किए है।
परीक्षा दिवसों का प्रति दिवस एक घंटा पूर्व वितरण केन्द्र थाना से प्रश्र पत्र निकालकर पोषक विद्यालयों के लिए सौपेगें एवं अपनी संस्था में प्रश्र पत्रों का वितरण की जानकारी संधारण करेंगे। परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रहण संस्था मुख्य परीक्षा केन्द्र पर ही सील बंद कर पोषक शालाये जमा करायेंगे।
परीक्षा संपन्न उपरांत एक घंटा समय-सीमा से पूर्व परीक्षा दिवस में ही जमा कराया जाना सुनिश्चित करेगें। वाहन व्यवस्था के अनुरूप निर्धारित बस में सामग्री निर्धारित थाना में ही जमा कराना होगा।