प्रधानमंत्री नई दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि एन डी ए सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किये गए कई भवनों के निर्माण का काम अपने निर्धारित समय से पहले ही पूरा किया जा रहा है।
https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co
आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नई दिल्ली में संसद सदस्यों के नवनिर्मित बहुमंजिला फ्लैट का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान उसे टालने से नहीं किया जा सकता, बल्कि उनका मुकाबला करके और समाधान ढूंढकर किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण उनकी सरकार द्वारा 23 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऐसी कई परियोजनाएं हैं, जो कई सालों से लम्बित हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सूचना आयोग के नये भवन का निर्माण भी वर्तमान एन डी ए सरकार के कार्यकाल में किया गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि दिल्ली में इंडिया गेट के नजदीक समर स्मारक का निर्माण भी एन डी ए सरकार द्वारा किया गया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान भी संसद का सत्र नये दिशा-निर्देशों और विभिन्न ऐहतियाती उपायों के साथ आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में भी संसद के दोनों सदनों की बैठके जारी रहीं। उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र के सुचारू संचालन में सभी राजनीतिक दलों ने पूरा सहयोग दिया।
मोदी ने कहा कि लोकसभा की कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है, क्योंकि देश परिवर्तन के लिए नई दिशा में बढना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार निर्वाचित तीन सौ से भी ज्यादा संसद सदस्यों ने इस सत्र में भाग लिया।
मोदी ने कहा कि 16वीं लोकसभा ने पिछली लोकसभा के मुकाबले में 15 प्रतिशत अधिक विधेयकों को पारित किया। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में एक सौ 35 प्रतिशत अधिक काम हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों में ये सबसे ज्यादा काम करने का रिकॉर्ड है।
ये बहुमंजिला फ्लैट विश्वंभर दत्त मार्ग पर बनाये गये हैं। 80 साल पुराने आठ बंगलों को तोडकर इसमें 76 फ्लैट बनाए गए हैा। इन फ्लैटों के निर्माण में निर्धारित लागत से 14 प्रतिशत कम की राशि खर्च की गई है।