जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा के लिये 15 दिसम्बर तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन
रायगढ़ :- जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर में चयन परीक्षा 2021 के लिये कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म ऑनलाईन स्वीकार किये जा रहे है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित है। कक्षा 5 वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्रायें इसमें स्वयं अथवा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदक की जन्मतिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच की होनी चाहिये।
आवेदन पत्र भरने के लिये विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-Class पर देख सकते है। आवेदन भरते समय केवल अभ्यर्थी का हस्ताक्षर, पालक का हस्ताक्षर एवं फोटो सहित जेपीजी फार्मेट (10-100 केबी)में अपलोड कर प्रक्रिया पूर्ण करना होगा।
अधिक जानकारी के लिये प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर, रायगढ़ मोबा.नं.9630249050 एवं 8085056286 में कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर सकते है।