उपराष्‍ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने में बच्‍चों को ध्‍यान में रखकर नीतियां बनाने का आह्वान किया

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co

नई दिल्ली :– उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने में बच्‍चों को ध्‍यान में रखकर नीतियां बनाने का आह्वान किया है।

विश्‍व बाल दिवस पर आज एक ऑनलाइन वेबिनार को सम्‍बोधित करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि बाल अधिकारों को जलवायु परिवर्तन सम्‍बंधी राष्‍ट्रीय नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों से जोड़ा जाना चाहिए।

पार्लामेंटेरियंस ग्रुप फॉर चिल्‍ड्रन नाम के संगठन द्वारा आयोजित इस वेबिनार का उद्देश्‍य सांसदों और बच्‍चों के बीच जलवायु परिवर्तन के महत्‍वपूर्ण मुद्दे पर संवाद कायम करना है।

श्री नायडू ने कहा कि आज के बच्‍चें पिछली पीढ़ी के मुकाबले कही बेहतर जानकारी वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों को जलवायु परिवर्तन से सम्‍बंधित बहस में भागीदार बनाया जाना चाहिए।

उपराष्‍ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि जलवायु परिवर्तन, इसके प्रभाव और समाधान के बारे में स्‍कूलों और समाज के सबसे निचले स्‍तर पर जागरूकता पैदा करने की आवश्‍यकता है।

उन्‍होंने कहा कि बच्‍चे परिवर्तन के माध्‍यम हैं और उन्‍हीं को भविष्‍य में युग परिवर्तन करने वाले नेताओं की भूमिका निभानी है।