आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद हेतु 26 नवंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

संशोधित समाचार

दुर्ग 18 नवंबर 2020/एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। स्क्रूटनी के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है।

सूची के अनुसार हनोदा सेक्टर,ग्राम पुरई से आंगनबाड़ी केन्द्र पुरई केंद्र क्रमांक 1में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कुमारी नेहा साहू को प्रथम, नेहा टंडन को द्वितीय तथा  ललिता बंजारे को तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु चंदखूरी सेक्टर के केन्द्र क्रमांक 04 में  गीतांजली बघेल को प्रथम, सुमित्रा बारले को द्वितीय तथा खेमलता हरमुख को तृतीय रसमडा सेक्टर के केन्द्र क्रमांक 01 में सेवती साहू को प्रथम, यामनी दीपक को द्वितीय व सविता पारकर तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है।

इस सबंध में दिनांक 26 नवंबर तक परियोजना कार्यालय दुर्ग ग्रामीण में दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि दावा आपत्ति के दौरान किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।