लीलावती पुरस्कार-2020 की वर्चुअल शुरूआत किया ,मंत्री रमेश पोखरियाल ने
नई दिल्ली:- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल वर्चुअल तरीके से लीलावती पुरस्कार-2020 की शुरूआत की।
यह अनूठा कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने महिला सशक्तिकरण के लिए शैक्षिक पहल के रूप में शुरू किया गया है। इस पुरस्कार का उद्देश्य महिलाओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण, साक्षरता और रोजगार के मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर, निडर और सफल बनाने के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लीलावती पुरस्कार-2020 के साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वूपर्ण पहल की है।