महासमुंद ज़िला में कल भाई दूज को स्थानीय अवकाश रहेगा

महासमुंद 15 नवंबर 2020/-कैलेण्डर वर्ष 2020 के लिए जिला महासमुन्द के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में कल सोमवार 16 नवम्बर 2020 को भाई दूज को स्थानीय अवकाश रहेगा ।

यह कैलेण्डर वर्ष 2020 का महासमुंद ज़िला का अंतिम स्थानीय अवकाश है । ज़िले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

बतादें कि कलेक्टर ने महासमुंद ज़िले के लिए कैलेण्डर वर्ष 2020 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए थे।

इसके तहत 22 अगस्त 2020 शनिवार को गणेश चतुर्थी, 24 अक्टूबर 2020  शनिवार को दशहरा (महानवमीं) एवं 16 नवम्बर 2020 सोमवार को भाई दूज को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।

कल सोमवार 16 नवंबर को कैलेण्डर वर्ष 2020 का आख़री स्थानीय अवकाश है।