कोविड-19 के लिए तैयार की जा रही वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है

नई दिल्ली:- कोविड-19 के लिए तैयार की जा रही वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर और सेरम इंस्‍टीट्युट ऑफ इंडिया-एसआईआई ने इसकी जानकारी दी है।

आईसीएमआर, कोविशील्‍ड वैक्‍सीन के लिए चल रहे परीक्षण में सहायता और धनराशि उपलब्‍ध करा रहा है। देश के 15 केन्‍द्रों में कोविशील्‍ड के दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। पिछले महीने इस परीक्षण में एक हजार 6 सौ लोगों को शामिल किया गया था।

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया है कि भारत कोविड-19 के टीके को विश्‍वव्‍यापी स्‍तर पर विकसित करने और उसकी तैयारी में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

एसआईआई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने बताया है कि आईसीएमआर ने कोविड-19 के खिलाफ भारत के प्रयासों को मजबूत करने में जबर्दस्‍त भूमिका निभाई है।

एसआईआई की पुणे स्थित प्रयोगशाला में कोविशील्‍ड विकसित की जा रही है। इसके लिए ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और अस्‍तराजेनेका ने सहायता उपलब्‍ध कराई है। दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण परिणाम के आधार पर आईसीएमआर की सहायता से एसआईआई, इस टीके को भारत में उपलब्‍ध कराने की कोशिश करेगी। एसआईआई, वैक्‍सीन की चार करोड़ खुराक तैयार कर चुकी है।

अमरीका के नोवावैक्‍स द्वारा विकसित कोवोवैक्‍स टीके के विकास में आईसीएमआर और एसआईआई सहयोग कर रहा है।