जिला पंचायत में पदस्थ पटेल के निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया गहरा दुख
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना
महासमुंद 11 नवंबर 2020/ जिला पंचायत में पदस्थ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं (करारोपण अधिकारी) नारायण पटेल के निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि मित्तल, पंचायत के अधिकारियों सहित जिला पंचायत के सदस्यों ने गहरा दुःख जताया है।
जिला पंचायत सभागार में आज पूर्वान्ह दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई।
स्वर्गीय पटेल का राजधानी रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था, ईलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया था।