प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से जीवन को सरल बनाने वाले नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के युवाओं से जीवन को सरल बनाने वाले नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की है और ऐसे किसी भी कारोबार के लिए युवाओं को सहूलियत देने के प्रति आश्‍वस्‍त किया है।

आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली के 51वें दीक्षांत समारोह में उन्‍होंने कहा कि नवाचार से ही आत्‍मनिर्भर भारत अभियान सफल हो सकता है। श्री मोदी ने कहा कि आत्‍मनिर्भरता भी वैश्‍वीकरण जितनी ही जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल ने विश्‍व और तकनीक को काफी बदल दिया है और कोरोना के बाद भी इनकी भूमिका महत्‍वपूर्ण बनी रहेगी। उन्‍होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नव-प्रवर्तन और नये स्‍टार्टअप में इतनी अधिक संभावना पहली बार पैदा हुई है।

मोदी ने कहा कि निजी क्षेत्र में भी निवेश के कई अवसर पैदा हुए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि बीपीओ क्षेत्र में कारोबारी सुगमता के लिए महत्‍वपूर्ण पहल की गई है। श्री मोदी ने कहा कि अब युवा वर्ग को गुणवत्‍ता, विस्‍तार की संभावना, विश्‍वसनीयता और अनुकूलता का नया मंत्र अपनाना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने नये कानून बनाए हैं और आज भारत दुनिया में सबसे कम कॉरपोरेट कर वाले देशों में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पेटेंट की संख्‍या चार गुना बढ़ी है। ट्रेडमार्क पंजीकरण में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। कृषि और चिकित्‍सा से जुड़े स्‍टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं।

मोदी ने कहा कि भारतीयों ने पिछले कुछ वर्षों में बीस से ज्‍यादा यूनिकॉर्न बनाए हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय पाईपलाइन अवसंरचना के अंतर्गत सरकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में अत्‍याधुनिक बुनियादी ढांचा खड़ा किया जा रहा है, जिससे भविष्‍य की भी आवश्‍यकताएं पूरी हो सकेंगी।

प्रधानमंत्री ने आज उपाधि प्राप्‍त करने वाले सभी विद्या‍र्थियों और उनके अभिभावकों को भी बधाई दी।