ऑनलाईन हज आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से होगी प्रारंभ : अंतिम तिथि 10 दिसम्बर तक
रायपुर, 06 नवम्बर 2020/ केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार ने प्राप्त सूचना अनुसार हज 2021 के लिए केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में ऑनलाईन हज आवेदन की प्रक्रिया 7 नवम्बर से प्रारंभ हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद असलम खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन हज आवेदन केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाईन हज आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है।
राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि विगत वर्ष की भांति ही सम्पूर्ण प्रक्रिया का डिजिटलाईजेशन करने के फलस्वरूप इच्छुक आवेदकों द्वारा केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी अपना हज आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार से प्राप्त एक्शन प्लान अनुसार हज 2021 के लिए हिन्दुस्तान से जाने वाले हाजियों की पहली उड़ान 26 जून 2021 को होगी और हाजियों की स्वदेश वापसी 30 जुलाई 2021 से प्रारंभ होगी। हज का अहम दिन अराफात डे 19 जुलाई 2021 को होगा।