राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष साहू ने प्रदान किया 12 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र श्री वैष्णव को 5 लाख रूपये का चेक

मुंगेली 06 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2019-20 में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले श्री टिकेश वैष्णव के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृत किया गया है

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित एडीएम कक्ष में एडीएम राजेश नशीने के उपस्थिति में टिकेश वैष्णव को उनके उच्च शिक्षा के लिए 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया और उनके उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष  साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने टिकेश वैष्णव के उच्च शिक्षा के आगे के पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वस्त किया है।

उन्होने टिकेश वैष्णव को पुरे मन लगाकर आगे की पढाई जारी रखने की बात कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक राकेश पात्रे, पार्षद द्वय रोहित शुक्ला, हेमेन्द्र गोस्वामी सहित स्वतंत्र मिश्रा, देवेंद्र वैष्णव, संजय यादव, नागेश उपाध्याय, ललिता सोनी और राजू साहू उपस्थित थे।