भाजपा पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से अगली सरकार का गठन करेगी: अमित शाह

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से अगली सरकार का गठन करेगी।

पश्चिम बंगाल के बांकुडा जिले में पोआ बागान में महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कि उन्‍होंने लोगों में भाजपा के प्रति स्‍वीकृति का जो भाव देखा उससे बंगाल में बदलाव होना तय लगता है।

उन्‍होंने कहा कि ममता बैनर्जी के नेतृत्‍व वाली वर्तमान सरकार का पतन दिखाई देने लगा है। नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्‍ला बनाकर रहेगी।

अमित शाह ने यह भी कहा कि ममता बैनर्जी गरीबों के लिए बनाई गयी केन्‍द्र सरकार की सभी योजनाओं के अमल में रोड़े अटका रही है। उन्‍होंने किसानों को दी जाने वाली राशि पर पाबंदी लगाई है और गरीबों के लिए बनाये गये आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में भी अवरोध खड़े किये हैं।

उन्‍होंने कहा कि ममता बैनर्जी ने केन्‍द्र की करीब 80 योजनाओं के पश्चिम बंगाल में क्रियान्‍वयन पर रोक लगाई है।

गृह मंत्री ने कहा कि अगर ममता बैनर्जी सोचती हैं कि वह केन्‍द्र सरकार की योजनाओं के अमल में रोड़े अटका कर भाजपा को सत्‍ता में आने से रोक देंगी तो यह उनकी भूल है।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा 2021 में पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार गठित करने में अवश्‍य सफल होगी। शाह का कल उत्‍तरी 24 परगना जिले में भारतीय शास्‍त्रीय संगीत के गायक पंडित अजॉय चक्रवर्ती से मुलाकात करने और एक मातुआ परिवार के साथ दोपहर का भोजन करने का भी कार्यक्रम था।