केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने अर्नब गोस्‍वामी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की आलोचना की

नई दिल्ली:- केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पत्रकार अर्नब गोस्‍वामी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की आलोचना की है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने लोकतंत्र को एक बार फिर शर्मसार किया है।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अर्नब गोस्‍वामी के खिलाफ की गई कार्रवाई व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता और प्रेस की आजादी पर हमला है। उन्‍होंने कहा कि यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है और प्रेस की स्‍वतंत्रा पर हमले का विरोध किया जाना चाहिए।

उधर, केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा कि मीडिया के जो लोग आज अर्नब के समर्थन में नहीं खड़े होते हैं वे फासीवाद के मूक समर्थक हैं।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी महाराष्‍ट्र में प्रेस की स्‍वतंत्रता पर हमले की निन्‍दा की है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि यह फासीवादी कदम अघोषित आपातकाल का संकेत है।