ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : गृह मंत्री साहू

ग्रामीणों से ली विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया व्यापक दौरा

दुर्ग 03 नवम्बर 2020/ गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। यहां उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा इनके त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

साहू ने इस अवसर पर बेलौदी, मालूद, नगपुरा, गनियारी, बोरई, दमोदा, खुरसीडीह, खुरसुल, पीपरछेड़ी आदि गांवों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर गृह मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण विकास को केंद्रित कर अनेक योजनाएं तैयार की गई हैं, जिससे आर्थिक विकास की गति ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ेगी।

नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से यह तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि गोधन हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपदा है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों के लिए पशुपालन आर्थिक लाभ का कार्य हो गया है।

कृषि के साथ पशुधन को फोकस करने एवं इसके संवर्धन करने से आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ेंगे। गौठान समितियों के माध्यम से आप लोगों के हाथों में गौठानों के संचालन को दिशा देने उसे बेहतर करने की शक्ति दी गई है।

आप लोगों का अनुभव निश्चित ही गौठान को आगे ले जाने में सहायक होगा। गौठानों को ग्रामीण आजीविकामूलक केंद्र बनाना है। इसके लिए स्वसहायता समूहों का उत्साह बहुत अच्छा लगता है। अपने दृढ़ निश्चय से वे सचमुच इस योजना को सफल करेंगी और गांव में तेजी से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सफल होंगी।

उन्होंने ग्रामीणों से गांव की बुनियादी समस्याएं भी पूछीं, साथ ही इन्हें ठीक करने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।