फूड प्रोडक्शन, फूड एवं बेवरेज सर्विस तथा हाऊस कीपिंग आपरेशन डिप्लोमा कोर्स के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद 20 अक्टूबर 2020/ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए हाॅस्पिटलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन फूड प्रोडक्शन, फूड एवं बेवरेज सर्विस तथा हाऊस कीपिंग आपरेशन डिप्लोमा कोर्स के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट पर कर सकते है। उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार इंस्टीट्यूट के सिटी कार्यालय होटल जोहार छत्तीसगढ़ तेलीबांधा रायपुर में सीधे, पंजीकृत डाॅक अथवा आनलाईन जमा कर कसते है। अधिक जानकरी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम एवं शर्तो के लिए संस्था की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू आईएचएम रायपुर डाॅट काॅम एवं डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू छत्तीसगढ़ टूरिज्म डाॅट इन तथा दूरभाष नम्बर 0771-4014166 से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी तथा 18 से 25 वर्ष आयु के बीच होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में हायर सेकेण्डरी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष छः माह की होगी। निर्धारित प्रपत्र में ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।