पढ़ना-लिखना अभियान क्रियान्वयन हेतु वीडियो काॅन्फ्रेंस आज (19 अक्टूबर को)
रायपुर 19 अक्टूबर 2020:- पढ़ना-लिखना अभियान के क्रियान्वयन के लिए राज्य की वार्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु आज (19 अक्टूबर को) प्रातः 10 बजे से वीडियो काॅन्फ्रेंस मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में आयोजित की गई है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट द्वारा ली जाने वाली वीडियो काॅन्फ्रेंस में जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट के प्राचार्य और जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन उपस्थित रहेंगे।