फिंगेश्वर के मावली मंदिर में भी शारदीय नवरात्रि पर्व पर कोरोना का असर, शासन के निर्देशानुसार मनाया जायेगा
फिंगेश्वर – फिंगेश्वर के प्रसिद्ध श्री मावली मंदिर में शारदीय नवरात्रि के संबंध इस बार करोना वायरस के संक्रमण के कारण शासन के दिशा निर्देश और शर्तों के अनुसार ट्रस्ट कमेटी ने सीमित संख्या में मनोकामना ज्योति कलश जलाने का निर्णय लिया है, श्री मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सरवराकार राजा महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ ट्रस्टी शिवकुमार सिंह, राकेश तिवारी, देवेन्द्र बहादुर सिंह, कु.पुखराज सिंह, श्रीमती यशोधरा सिंह, शिवाजी धुर्वे, नीलेंद्र बहादुर सिंह, आनन्द वर्धन ठाकुर और पंकज शर्मा ने ट्रस्ट कमेटी के के निर्णय के बारे में बताते हुए कहा है कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि जो कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है में श्रद्धालुओं को मनोकामना ज्योति कलश जलवाने की पात्रता तो होगी, लेकिन शासन की सख्त पाबंदी और नियमों के तहत मंदिर और ज्योति कलश दर्शन की मनाही रहेगी,इसलिए नवरात्रि में मा मावली के दर्शनों से वंचित रहने के कारण श्रद्धालुओं से ट्रस्ट कमेटी ने अपील की है कि वे अपने अपने घरों पर ही अंतर्मन से मा मावली का मानसिक और भावनात्मक पूजा उपासना कर अपने परिवार और परिजनों की सुख समृद्धि की मंगल कामना करें।