बाहुबली की एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, वेबसीरिज की शूटिंग के दौरान आई वायरस की चपेट में
हैदराबाद:– तमन्ना भाटिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। तमन्ना वेब-सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं, उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नजर आए। तब से तमन्ना हैदराबाद में ही अस्पताल में भर्ती हैं। अगस्त के महीने में तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी तमन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी। उन्होंने लिखा था,मेरे माता-पिता कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्टाफ भी सुरक्षित है।”
जब शूटिंग के दौरान जब तमन्ना भाटिया का कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव आईं।