एमपी के सागर जिले में व्यापारियों ने स्वेच्छा से किया ‘लॉकडाउन’
सागर , बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारी संघ ने अपनी इच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर लॉक डाउन किया जिसकी समस्त शहरवासियों ने प्रशंसा की है व्यापारी महासंघ की ओर से कलेक्टर दीपक सिंह को ज्ञापन देकर स्वच्छा से दुकानें बंद करने के लिए आग्रह किया था रविवार के दिन आज संपूर्ण सागर जिले में लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिला ।
ये भी पढ़ें एमपी से शिक्षकों को अभी और करना होगा इंतजार
यदि इसी प्रकार से प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन व्यापारियों द्वारा किया जाता है तो कोरोना संक्रमण की चेन अवश्य खत्म हो गई और शाम सागर वासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होंगे के व्यापारियों की शानदार पहल स्वेच्छा से लाकडाउन किया ,शहर के ज्यादातर बड़े संस्थान और दुकानें बंद,कोरोना चैन तोडऩे में कारगर साबित होगा ,आम नागरिक भी यदि अनावश्यक घर से न निकले और शहर में भीड़भाड़ न बनाये तो शहर काफी हद तक कोरोना चैन तोडऩे में कामयाब होगा, स्वनियंत्रण ही सबसे बड़ा नियंत्रण होता है।