Kangana Ranaut की Sanjay Raut संजय की चुनौती, आ रही हूं 9 सितंबर को ‘मैं जान देने तैयार’
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut )के बीच जुबानी जंग बेहद तेज हो गई है. संजय राउत (Sanjay Raut )के बयानों से भड़की कंगना ने उन्हें चुनौती दी है. उन्होने कहा कि मैं आ रही हूं 9 सितंबर को मुंबई. जैसा की आपके लोगों ने कहा है कि वो मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे. तो मैं जान देने तैयार हूं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यहीं नहीं रुकी उन्होने कहा कि इस देश में न जाने कितनी लड़कियों के साथ बलात्कार होते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है. उसकी वजह संजय राउत (Sanjay Raut )जी आपके जैसे लोगों की सोच ही है. जिसकी वजह से ऐसी वारदातें होती हैं.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020