गोवा में 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 20 से 28 नवम्बर तक हाईब्रिड फोर्मेट में किया जाएगा
52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए मीडिया के पंजीकरण की शुरूआत हो चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवम्बर तक किया जाएगा। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन हाईब्रिड फॉरमेंट में किया जाएगा।
विश्वभर की श्रेष्ठ समकालीन और क्लासिक फिल्मों के एक कोलाज का प्रदर्शन इस महोत्सव में किया जाएगा।
52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक मीडियाकर्मी अब अपना पंजीकरण इस लिंक पर ऑनलाइन करवा सकते हैं- https://my.iffigoa.org/extranet/media/