कोविड जांच के लिए प्रदेश भर में 2225 सेंटर 1019 सेंटरों में एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर जांच के लिए 660 और ट्रू-नाट टेस्ट के लिए 546 सैंपल कलेक्शन सेंटर

रायपुर. 13 नवम्बर 2020/ प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए रोजाना जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश भर में 2225 सेंटर स्थापित किए गए हैं। इनमें से 1019 सेंटरों में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा के साथ ही 660 केंद्रों में आरटीपीसीआर और 546 केंद्रों में ट्रू-नाट विधि से कोविड-19 की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों के सैंपल संकलित किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमितों की त्वरित पहचान कर उन्हें शीघ्र इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है। साथ ही प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंचकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच कराई जा रही है।

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रायपुर जिले में कुल 174 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 57 केंद्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा है।

वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 58 तथा ट्रू-नाट विधि से जांच के लिए 59 सैंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित किए गए हैं।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में तीनों तरह की जांच के लिए कुल 90, गरियाबंद में 56, महासमुंद में 84, धमतरी में 108, दुर्ग में 98, बेमेतरा में 62, बालोद में 72, कबीरधाम में 79, राजनांदगांव में 164, मुंगेली में 48, रायगढ़ में 15, जांजगीर-चांपा में 89, बिलासपुर में 61, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40 और कोरबा में 55 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

बस्तर जिले में कुल 49 केंद्रों में कोरोना जांच की जा रही है। वहां 23 केंद्रों में एंटीजन टेस्ट के साथ ही 24 केंद्रों में आरटीपीसीआर जांच के लिए और दो केंद्रों में ट्रू-नाट टेस्ट के लिए सैंपल संकलित किए जा रहे हैं।

कांकेर जिले में तीनों तरह की जांच के लिए कुल 215, बीजापुर में 52, नारायणपुर में 28, दंतेवाड़ा में 60, कोंडागांव में 59, सुकमा में 39, सरगुजा में 72, बलरामपुर-रामानुजगंज में 102, कोरिया में 106, सूरजपुर में 53 तथा जशपुर में कुल 95 केंद्र स्थापित किए गए हैं।