22 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों ने उपभोक्‍ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती

नई दिल्ली :- केन्‍द्र ने कहा है कि अब तक कुल 22 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों ने उपभोक्‍ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है।

पेट्रोल और डीजल पर केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क घटाये जाने के बाद केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से वैट में कमी करने को कहा था।

केन्‍द्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्‍पाद शुल्‍क में पांच रूपये प्रति लीटर और डीजल पर दस रूपये प्रति लीटर की कमी है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक 13 रूपये 43 पैसे की कमी केन्‍द्रशासित प्रदेश लद्दाख में हुई है। इसके बाद कर्नाटक में 13 रूपये 35 पैसे और पुद्दुचेरी में 12 रूपये 85 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।

डीजल की कीमत में भी सबसे अधिक 19 रूपये 61 पैसे की कमी लद्दाख में की गई है। इसके बाद, कर्नाटक और पुद्दुचेरी का स्‍थान है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 14 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल में वैट पर कोई कमी नहीं की है।

ये हैं- महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान-निकोबार, झारखण्‍ड, ओडिसा, छत्‍तीसगढ, पंजाब और राजस्‍थान।