शिवसेना के 18 में से 16 सांसदों ने उद्धव ठाकरे से राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू का राष्‍ट्रपति चुनाव में समर्थन करने की अपील की

नई दिल्ली :- महाराष्‍ट्र के शिवसेना के 18 में से 16 सांसदों ने उद्धव ठाकरे से राष्‍ट्रपति चुनाव में राष्‍ट्रीय जन‍तांत्रिक गठबंधन- एन.डी.ए. की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का अनुरोध किया है।

कल मुम्‍बई में ठाकरे द्वारा बुलाई गई बैठक में इन 16 सांसदों ने कहा कि पार्टी को राष्‍ट्रपति चुनाव में एन.डी.ए. उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देना चाहिए। राष्‍ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है। राष्‍ट्रपति चुनाव में पार्टी व्हिप का कोई प्रावधान नहीं है और सांसद अपनी इच्‍छानुसार वोट दे सकते हैं।

शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने मीडिया को बताया कि पार्टी के 16 सांसदों का मानना है कि पार्टी को आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए। कीर्तिकर ने कहा कि लोकसभा के 18 में से 16 पार्टी सदस्‍यों ने राष्‍ट्रपति चुनाव पर हुई महत्‍वपूर्ण बैठक में सुश्री मुर्मू को समर्थन देने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

उन्‍होंने बताया कि 18 में से दो सांसद भावना गवली और श्री श्रीकांत शिंदे बैठक में उपस्थित नहीं थे।