मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का दौरा कार्यक्रम
यपुर, 20 नवम्बर 2020/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक अंबिकापुर और सूरजपुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे रायपुर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे। वे 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे ग्राम जरही जिला सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् अपरान्ह 3 बजे ग्राम पम्पापुर में पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. टेकाम शाम 6 बजे अंबिकापुर वापस लौटेंगे। वे 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे अंबिकापुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।