दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित
नई दिल्ली :- दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को कर्त्तव्यों में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटर के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके खिलाफ कर्तव्य निवर्हन में लापरवाही और प्रतिबद्धता में कमी के आरोपों की जांच के आदेश भी दिये हैं।
चिकित्सा अवकाश के दौरान कार्य पर न आने तथा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर पी सी जोशी द्वारा 17 जुलाई 2020 को कुलपति का कार्यभार संभालने से अब तक प्रोफेसर त्यागी द्वारा तथा उनकी स्वीकृति से जारी किये गये सभी आदेश रद्द माने जायेंगे।
शिक्षा मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि प्रोफेसर त्यागी विश्वविद्यालय के वैधानिक प्रावधानों के अनुरूप प्रशासन नहीं चला रहे थे और इस कारण विश्वविद्यालय में सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ और कुछ गड़बडी भी हुई।