वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आज कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें
रायपुर, 23 सितंबर:– मोंदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हेतु आज 23 सितंबर बुधवार को शाम 4 बजे प्रदेश काग्रेस कार्यकारिणी, सांसदों, विधायकों, प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभाग प्रमुखों और मोर्चा-संगठन प्रमुखों की बैठक रखी गई है।
शाम 5 बजे से दूसरी बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, जिलों के प्रभारी पदाधिकारियो और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे। दोनों ही बैठकों में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे। दोनों ही बैठकें वेब द्वारा होगी।