जम्मू-कश्मीर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल अगले वर्ष पूरा हो जाने की उम्मीद
नई दिल्ली :- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी के ऊपर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल के अगले वर्ष पूरा हो जाने की उम्मीद है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगवाल ने बताया कि यह रियासी जिले के बक्कल और कौरी गांव के बीच एक हजार तीन सौ पंद्रह मीटर लम्बा रेल पुल तीन सौ उनसठ मीटर की ऊंचाई पर है।
यह बारामूला से ऊधमपुर, कटरा और काज़ीगुंड के रास्ते जम्मू को जोड़ेगा और यह रास्ता साढ़े छह घंटे में पूरा होगा। रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग के दिसम्बर 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है।