जल जीवन मिशन संचालक एस. प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत नल-जल योजनाओं का कार्य तेजी से चल रहा है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न जिलों की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा 12 अगस्त तक 3285 गांवों में 4183 योजनाओं के लिए लगभग 1018.65 करोड़ रुपए के कुल 1844 कार्यादेश जारी कर दिया गया है,

जिसके तहत जिला राजनांदगांव में 187, धमतरी में 159, जांजगीर-चांपा में 118, कोरबा में 107, रायगढ़ में 112, सूरजपुर में 90, रायपुर में 87, बेमेतरा में 97, दुर्ग में 78, महासमुंद में 72, गरियाबंद में 70, अंबिकापुर में 66, जशपुर में 65, कांकेर में 76, मुंगेली में 64, बालोद में 45, बस्तर (जगदलपुर) में 44, बीजापुर में 47, कबीरधाम में 44, बलरामपुर में 43, बालौदाबाजार में 35, बिलासपुर में 26, कोरिया (बैकुण्ठपुर) में 26, कोण्डागांव में 23, नारायणपुर में 39, दंतेवाड़ा में 23 और सुकमा जिले में एक कार्यादेश जारी किया गया है।

जारी समस्त कार्यादेश में कुल 4 लाख 58 हजार 330 घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा। इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग जिलों के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा की जा रही है।