राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल को अधिक शक्ति देने वाले विधेयक को मंजूरी दी
नई दिल्ली :- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2021 को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस विधेयक को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के वॉकआउट के बाद बुधवार को राज्यसभा में पारित किया गया ।
विधेयक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अधिनियम, 1991 में संशोधन किया गया है। नये संशोधन के अनुसार, विधानसभा द्वारा बनाए जाने वाले किसी भी कानून में उल्लेखित “सरकार” का अर्थ उपराज्यपाल से होगा।