नवनिर्वाचित जपं अध्यक्ष ने संसदीय सचिव को दिया अपनी जीत का श्रेय
जनता के हितों को ध्यान में रखकर किया जाएगा काम-साहू
चंडी मंदिर पहुंचकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की
महासमुंद :- नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने अपनी जीत का श्रेय संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखकर व सभी को साथ में लेकर कार्य किया जाएगा।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जनपद अध्यक्ष साहू ने बिरकोनी स्थित चंडी मंदिर व हनुमान मंदिर पहुंचकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। गौरतलब है कि पिछले दिनों जनपद पंचायत अध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ। जिसमें कांग्रेस की ओर जनपद सदस्य साहू ने नामांकन भरा था।
एकमात्र नामांकन होने के कारण कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी साहू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इधर जपं अध्यक्ष साहू ने कहा कि उनके निर्विरोध निर्वाचन का श्रेय संसदीय सचिव चंद्राकर को जाता है। उनके कुशल नेतृत्व व रणनीति के कारण उन्हें जनपद अध्यक्ष के पद पर जीत मिली है।
संसदीय सचिव चंद्रकार के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में क्षेत्र के जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। जो भी सदस्य जिस विश्वास से मुझसे अपेक्षा रखेगा उन्हीं विश्वास के साथ उनका हर कार्य में सहयोग देने की बात कही।
जनपद अध्यक्ष साहू ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे और प्रत्येक जनपद क्षेत्र में समुचित विकास कराने कटिबद्ध रहेंगे।