देश वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए आज विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस मना रहा है

नई दिल्ली : वर्ष 1947 में विभाजन के दौरान संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए देश आज विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस मना रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में 14 अगस्‍त को विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी। मोदी ने कहा था कि विभाजन के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए और घृणा तथा हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन हमें सामाजिक विभाजन, वैमनस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव तथा मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की याद दिलाता रहेगा।