भाजपा के 2 पूर्व मंत्री, ऋचा जोगी के पक्ष में दिया बयान

रायपुर:– ऋचा जोगी की जाति विवाद का मामला शांत होते नजर नहीं आ रहा है। वहीं भाजपा भी खुलकर इस विवाद में कूद गई है। अमर अग्रवाल भाजपा के पूर्व मंत्री और मरवाही चुनाव प्रभारी ने कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाते हुए, ऋचा जोगी के पक्ष में बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है, सरकार मनमानी पर उतर आई है और चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जाति विवाद से जुड़ा अपना एक ट्वीट में लिखा है कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी कांग्रेस मंत्रिमंडल के नेता थे। वे मरवाही की ST सीट से उपचुनाव जीते। आज उसी जोगी परिवार के बेटा और बहू मरवाही सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं, तो जाति प्रमाण पत्र के नाम पर कांग्रेस आपत्ति कर रही है। अमर अग्रवाल ने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा, कोई कांग्रेस से चुनाव लड़े तो जाति प्रमाण पत्र मान्य है, नहीं तो गड़बड़ है? कांग्रेस को अपनी इस सोच का खुलासा लोगों के सामने करना चाहिए है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा, मुझे लगता है, शासन को इस प्रकार की गतिविधियों में नहीं लगना चाहिए। चुनाव सामने है, तो चुनाव लड़ने की तैयार करनी चाहिए। लोकतंत्र के हित में होगा। सरकार अपनी मनमानी और तानाशाही पर उतर आई है और चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है।