स्कूलों में कोरोना वायरस से सुरक्षा पर विशेष वेबीनार 19 अक्टूबर को
रायपुर 18 अक्टूबर 2020:– स्कूलों में कोरोना वायरस से सुरक्षा पर विशेष वेबीनार का आयोजन समग्र शिक्षा की ओर से 19 अक्टूबर को शाम 4 बजे किया जा रहा है। वेबीनार में स्कूल शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारी, कोविड-19 सुरक्षा से संबंधित जिला, विकासखण्ड और संकुल के नोडल अधिकारी, सभी शिक्षक, पालक और विद्यार्थी जुड़ सकेंगे। समग्र शिक्षा के अधिकारियों ने सभी से अनुरोध किया है कि आयोजित वेबीनार में शिक्षक, विद्यार्थी के साथ-साथ बालक चर्चा कर व्यवहार परिवर्तन की दिशा में लगातार कार्य करेंगे।