बालासोर ट्रेन हादसे में सिग्नल जेई आमिर खान परिवार समेत फरार
नई दिल्ली : ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बालासोर में सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर के घर को सील कर दिया। बालासोर में किराए के मकान में रहने वाले इंजीनियर से जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी, लेकिन वह अब अपने परिवार के साथ लापता हो गया है। इंजीनियर का नाम आमिर खान बताया गया है। बता दें, ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने में सिग्नल जूनियर इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह सिग्नल, ट्रैक सर्किट, पॉइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम सहित सिग्नलिंग में शामिल होता है।