द्वितीय निविदा की तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
गरियाबंद 14 अक्टूबर 2020/ जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य के सामग्रियों का दर निर्धारण हेतु द्वितीय निविदा 23 सितम्बर 2020 तक आमंत्रित किया गया था। कोरोना संक्रमण के फलस्वरूप उक्त निविदा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि वर्तमान में उक्त द्वितीय निविदा की तिथि 19 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक बढ़ा दी गई है। निविदा खोलने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2020 को शाम 4 बजे से किया जायेगा।